Breaking News

हर मैच नाकआउट की तरहः वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सात विकेट की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया और कहा कि उनकी टीम आईपीएल दस में अपने हर मैच को नाकआउट की तरह ले रही है। वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘सब कुछ रणनीति के अनुसार हुआ। गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायी और हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ा। बल्लेबाजी में मैंने अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों से कहा कि उनमें से किसी एक को मैच समाप्त करके ही लौटना है और उन्होंने ऐसा किया।’’ आफ स्पिनर मोहम्मद नबी को शुरू में गेंद सौंपने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उनके शीर्ष क्रम में बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। बाउंड्री लंबी है और हवा चल रही थी और इसलिए मैंने नबी को गेंद सौंपी और यह दांव चल गया। हम अब हर मैच को नाकआउट की तरह ले रहे हैं।’’ सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को सात विकेट पर 138 रन ही बनाने दिये। उसने बाद में शिखर धवन के नाबाद 62 रन की मदद से 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इससे सनराइजर्स के 15 अंक हो गये है लेकिन उसकी अभी प्लेआफ में जगह पक्की नहीं हुई है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्लेबाज नहीं चले और उनकी टीम को इस हार से सबक लेने की जरूरत है।

 


About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...