Breaking News

गोलाबारी के बीच लोगों को सुरक्षित निकाला

पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार दूसरे दिन राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में भारी गोलाबारी की, जिससे इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले 1000 लोगों को वहां से जबरन निकाला गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को नौशेरा इलाके में स्थित नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चैकियों पर और असैन्य इलाकों में मोर्टार दागे थे। शनिवार के हमले में दो आम नागरिक मारे गए थे और तीन लोग घायल हो गए थे।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह छह बजकर 45 मिनट से एक बार फिर छोटे हथियारों, 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टारों से अंधाधुंध गोलाबरी शुरू की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना की चैकियां प्रभावी और मजबूत ढंग से जवाब दे रही हैं। गोलीबारी जारी है।’’ रजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चैधरी ने कहा कि रजौरी के ‘चिटीबकरी’ इलाके में संघर्ष विराम के ताजा उल्लंघन की बात सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘‘रजौरी के मंजाकोटे इलाके में भारी गोलीबारी सुबह छह बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई। सात से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।’’ चैधरी ने कहा कि इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...