Breaking News

एक चूक और बन गया खरबपति

गोरखपुर। फेरी लगा कर कपड़ा व फल बेचता था रूपये-रूपये का मोहताज था लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए महराजगंज का यह सुनील गुप्ता चैबिस घंटे के लिए खरबपति बन गया इतने पैसे एक साथ खाते में आये तो खुशी लाजमी है सुनिल वदहवाश होकर पूर्वांचल बैक की शाखा रतनपुर पहुंच गया पूरा वाकया शाखा प्रबंधक को बताया मैनेजर तो पहले तो उससे पूछतांछ की फिर खाते पर रोक लगा दी मैनेजर ने इसे तकनीकी खामी बता कर पैसे बैंक हेडक्वार्टर को ट्रांसफर कर दिये। महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर ग्राम पंचायत में पूर्वांचल बैंक की शाखा है रतनपुर निवासी सुनील गुप्ता का वहीं खाता है उसके खाते में 24 हजार 553 रूपये थे सुनील कपड़ा खरीदने गोरखपुर गया था पैसा कम पड़ा तो वही एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा लेकिन पैसा निकालने की बजाय उसके मोबाइल पर जमा करने का मैसेज आने लगा वह घबरा गया वहां से वापस आने के बाद वह बैंक पहुंचा और मैनेजर से एटीएम से पैसा नही निकलने की शिकायत की मैनेजर ने खाता चेक किया तो उसके होश उड़ गये तुरन्त सुनील को बुलाया और पूछा कि क्या करते हो सुनील ने बताया कि रेडीमेंट कपड़ा व फल का कारोबारी है मैनेजर ने कहा कि तुम्हारे खाते में आठ खरब से भी ज्यादा रकम हैं इतने पैसे होने की जानकारी होते ही सुनील के भी होश उड़ गये उसने कहा कि साहब मेरे खाते में चैबीस हजार ही थे यह पैसा मेरा नही है मैनेजर ने इस संबंध मे अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराया। इस संबंध मे शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश जायसवाल का कहना है कि गलती से उसके खाते में ज्यादा पैसा आ गया था सुनिल से पूछताछ के बाद धन वापस कर जिया गया।
रिपोर्टः रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...