Breaking News

अबु सलेम पर 16 जून को आ सकता है फैसला

यहां की एक विशेष अदालत मुंबई के वर्ष 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले में गैंगस्टर अबू सलेम, मुस्तफा दोसा और चार अन्य की कथित संलिप्तता से जुड़े मामले में 16 जून को फैसला सुना सकती है। आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) अदालत ने सलेम, दोसा और चार अन्य के खिलाफ अलग सुनवाई की थी क्योंकि वे पहले फरार थे।
इससे पहले इस मामले में याकूब मेमन और मेमन परिवार के अन्य सदस्यों एवं अभिनेता संजय दत्त समेत 100 लोगों को वर्ष 2006 में दोषी ठहराया गया था। सलेम और दोसा के अलावा इस मामले के अन्य आरोपी फिरोज खान, ताहिर मर्चेंट, रियाज सिद्दीकी और अब्दुल कय्यूम हैं। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में 257 लोगों की मौत हो गयी थी और 713 अन्य घायल हुए थे।

About Samar Saleel

Check Also

केंद्र ने कोर्ट में पूर्व पीएम राव और मनमोहन सिंह की तारीफ की, कहा- लाइसेंस राज से मुक्ति दिलाई

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और उनके तत्कालीन ...