Breaking News

महराजगंज: तीन करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे महराजगंज जिले में पुलिस ने तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया

महराजगंज पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने आज यहां बताया कि पुलिस ने कल शाम भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबाड़ी इलाके में गश्त के दौरान घूम रहे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। उसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। इस पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान सोनौली क्षेत्र निवासी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता (38) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गुप्ता बरामद हेरोइन को नेपाल ले जाने की फिराक में था। हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये बतायी जाती है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।

 

ये भी पढ़े:-  RaeBareli : जांच कर ही प्रकिया में हो शामिल

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...