Breaking News

अपने पिता से ही सीखा था संगीत,और आज हैं राइजिंग स्टार सीजन 3 के विजेता…

करीब 3 महीने तक चले संगीत के सफर के बाद बीते शनिवार को प्रसारित हुए राइजिंग स्टार सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले में आफताब सिंह को विजेता घोषित कर दिया गया जी हाँ, आप सभी को बता दें कि महज 12 वर्ष के आफताब सिंह को 10 लाख रुपये प्राइज मनी  राइजिंग स्टार 3 ग्रांड फिनाले के विजेता का खिताब मिला है जी हाँ, हाल ही में हुए शो के फिनाले में कुल चार फाइनलिस्ट पहुंचे थे  इन चारों में आफताब की आयु सबसे कम है वहीं शो के फर्स्ट रनर अप रहे दिवाकर को भी 5 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है  आफताब के लिए फैन्स ने कुल 90 प्रतिशत वोटिंग की थीवहीं शो के विनर रहे आफताब इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैंप्स (2017) का भी भाग रहे हैं  वह टॉप 7 तक ही जा सके थे इसी के साथ उस समय वह विजेता के खिताब तक नहीं पहुंच पाए  दिवाकर शर्मा, सतीश शर्मा  अभिषेक सराफ थोड़े निराश नजर आए इसी के साथ अभिषेक ने इस सफर में अपना इंजीनियरिंग का फाइनल ईयर का पेपर तक छोड़ दिया था  शो के जज नीति मोहन  उदित नारायण ने भी परफॉर्म किया  उनकी गायकी पर ऑडियंस झूमती दिखाई दी आप सभी को बता दें कि शो के विनर रहे आफताब पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हैं

वहीं उन्होंने किसी प्रोफेशनल स्कूल में जाने की बजाए अपने पिता महेश सिंह से ही संगीत सीखा है  उसके बाद में उन्होंने अपने इस हुनर को कुछ इस तरह तराशा कि आज वह इस प्रसिद्ध शो के विनर बने हैं आप सभी को पता हो कि राइजिंग स्टार का पहला सीजन 4 फरवरी 2017 को प्रसारित हुआ था  इसके पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था उसके बाद से यह शो बहुत ज्यादा ज्यादा पॉपुलर हो गया

About News Room lko

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...