Breaking News

एक दिन में जा रही 20 बच्चाें की जान,यह है मृत्यु का कारण…

भीषण गर्मी के बीच मस्तिष्क ज्वर की चपेट में आए 44 में से 20 बच्चाें की साेमवार काे एसकेएमसीएच में माैत हाे गई. अन्य 24 बच्चाें की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सप्ताहभर में कुल 51 बच्चे दम ताेड़ चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बोला है कि स्वास्थ्य विभाग सारे मुद्दे पर नजर रख रहा है. लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक करना होगा. दशा की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव ने अफसरों के साथ वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग कर जायजा लिया.यह है मृत्यु का कारण

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन में 20 बच्चाें की जान जाने के बाद परिजनाें की चीत्कार से एसकेएमसीएच गमगीन हाे गया. डाॅक्टराें ने बताया कि अधिकांश बच्चाें की स्थिति गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग ने बोला कि सर्वाधिक माैतें हाइपाेग्लाइसीमिया से हुई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अबतक 11 की मृत्यु की पुष्टि की है. बोला कि मात्र एक बच्चे की मृत्यु जेई से हुई है.

दिमागी बुखार सब पर हावी

इसी के साथ पिछले 24 घंटे में वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरवंशपुर पश्चिमी टोला में चार जबकि खिरखौआ गांव में एक बच्चे की मृत्यु दिमागी बुखार से हाे गई. दोनों गांव के छह से अधिक बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हैं. मृतकों में हरवंशपुर के चतुरी सहनी के दो पुत्र सात वर्षीय प्रिंस और दो वर्षीय छोटू, राजेश सहनी की पुत्री सात वर्षीय रूपा, दिलीप मांझी का पुत्र तीन वर्षीय ब्रजेश और खिरखौआ के सुमेश पासवान का पुत्र सात वर्षीय अमरेश कुमार उर्फ भोला शामिल हैं. कुछ दिन पहले पचपैका गांव में सगी बहनाें की माैत हाे गई थी.

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...