Breaking News

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के स्थान पर पार्टी ने थावर चंद गहलोत को सौंपी जिम्मेदारी…

राज्यसभा में बीजेपी ने सदन के नेता को बदल दिया है. अब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्थान पार्टी ने थावर चंद गहलोत को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. गहलोत नरेन्द्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

दूसरी बार केबिनेट का भाग बने गेहलोत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थावर चंद गहलोत को दूसरी बार मोदी कैबिनेट का भाग बनाया गया है. वे भाजपा के दलित चेहरों में से एक हैं. नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी थावर चंद गहलोत सामाजिक न्याय  सशक्तीकरण मामलों के मंत्री रहे हैं. थावर चंद गहलोत का जन्म 18 मई 1948 को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में हुआ था. उन्होंने उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की. गहलोत 1996 से 2009 के दौरान शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं.

जेटली नहीं बने थे मंत्री

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी नेता अरुण जेटली की स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ समय से राजनीतिक रूप से सक्रियता घटी है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद वित्त मंत्रालय संभाल रहे अरुण जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के शपथग्रहण से पहले ही खत लिखकर ऐलान किया था कि स्वास्थ्य कारणों से उनका पद पर बने रहना संभव नहीं है. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की थी कि उन्हें मंत्रिमंडल का भाग दोबारा न बनाएं.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...