Breaking News

‘राइजिंग स्टार इंडिया 3’आफताब सिंह ने साझा की अपनी जिंदगी की कुछ सच्चाइयां…

सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार इंडिया 3’ के विजेता फरीदकोट, पंजाब के आफताब सिंह इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं. ‘राइजिंग स्टार इंडिया 3’ में आफताब सहित सिर्फ चार प्रतिभागी ही फाइनल तक पहुंच पाए, इन सब में आफताब आयु के मुद्दे में सबसे छोटे रहे. मात्र 12 वर्ष की आयु में इस शो को जीतकर आफताब ने दिखा दिया कि सफलता किसी आयु अनुभव की मोहताज नहीं है, बल्कि यह कड़ी मेहनत, धैर्य,  आत्मविश्वास के दम पर किसी भी आयु में हासिल की जा सकती है. आफताब ने अमर उजाला के साथ इस खास वार्ता में साझा की अपनी जिंदगी की कुछ सच्चाइयां.घर पर ही स्टूडियो बनाने का इरादा ‘राइजिंग स्टार 3’ के विजेता आफताब के ख्वाब बहुत ज्यादा बड़े हैं. अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में आफताब ने बताया, ‘मैं आगे चलकर घर पर ही एक खुद का स्टूडियो बनाना चाहता हूं  उस स्टूडियो में अच्छे गाने बनाकर रिकॉर्ड करूंगा. मैं चाहता हूं कि लोगों को अच्छा संगीत सुनने को मिले.

कभी सोचा नहीं था बनूंगा विजेता ‘राइजिंग स्टार 3’ का विजेता बनने पर आफताब ने कहा, ‘राइजिंग स्टार इंडिया एक बड़ा मंच है. यहां पर आकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मेरे लिए यहां पर दिलजीत दोसांझ, नीति मोहन  शंकर माधवन जैसे गायकों के सामने प्रदर्शन करना एक सपने जैसा है. मै राइजिंग स्टार इंडिया का शुक्रगुजार हूं जिससे मुझे इतने बड़े मंच पर गाने का मौका मिला. मैने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां पर परफॉर्म करूंगा  इस शो का विजेता बनूंगा.

सलमान के लिए गाने की तमन्ना अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में बात करते हुए आफताब कहते हैं, ‘सलमान खान मेरे पसंदीदा एक्टर है. अगर कभी मुझे मौका मिला तो मैं सलमान खान के लिए एक गाना जरूर गाना चाहूंगा. माधुरी दीक्षित मेरी पसंदीदा अभिनेत्री हैं. निर्देशकों में करन जौहर मेरे फेवरेट निर्देशक हैं. मुझे एक्टिंग का भी शौक है पर मैं संगीत में ही अपना करियर बनाना चाहता हूं.

के एल राहुल पसंदीदा खिलाड़ी आफताब सिर्फ सुरों से ही कमाल नहीं करते, क्रिकेट के भी वह दीवाने हैं. वर्ल्ड कप का जिक्र चलने पर आफताब कहते हैं, “के एल राहुल मेरे फेवरेट खिलाड़ी है क्योंकि वह भी पंजाब से हैं  बहुत ही शानदार क्रिकेट खेलते हैं. इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम से मेरा यही बोलना है कि आप सब अच्छा खेलो  एक बार फिर से यह ट्रॉफी इंडिया को ही मिलनी चाहिए.

दोस्तों को ऑटोग्राफ देना अच्छा लगता है आफताब सिंगिग के साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं. वह नौवी कक्षा में हैं. अपनी पढ़ाई  सिंगिग के बारे में बात करते हुए आफताब ने कहते हैं, “मेरे स्कूल में मेरे दोस्त  टीचर मेरा बहुत साथ देते हैं. मेरे टीचर मुझसे कहते है कि तुम अपने सिंगिंग पर ध्यान दो  अवार्ड जीतकर आओ, पढ़ाई भी हो जाएगी. चूंकि मैं पहले भी सिंगिंग शो का भाग रहा हूं इसलिए स्कूल जाने पर मेरे दोस्त अक्सर मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं  मुझसे ऑटोग्राफ भी मांगते हैं. दोस्तों को ऑटोग्राफ देना मुझे अच्छा लगता है.

बहन की विवाह की फिक्र इस शो में जीते हुए पैसों के बारे में बताते हुए आफताब ने कहा, “सबसे पहले मैं इन पैसों से अपनी दीदी की विवाह करूंगा  फिर जो पैसे बचेंगे उससे पापा का सारा लोन चुका दूंगा.” आफताब को राइजिंग स्टार 3 के विजेता के तौर पर 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. आफताब के दो भाई  एक बहन है. उनके पिता महेश सिंह का भी जुड़ाव संगीत के क्षेत्र से है  आफताब को संगीत की शुरुआती एजुकेशन उनके पिता महेश सिंह ने ही दी.

About News Room lko

Check Also

कमाई के लिए तरस रही एलएसडी 2-दो और दो प्यार, जानें कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एलएसडी 2 और दो और प्यार को ...