Breaking News

क्वींसलैंड स्थित कारमिकेल खदान पर कार्य प्रारम्भ करने के लिए अडाणी को मिली मंजूरी

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बोला कि उसे आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित कारमिकेल खदान पर कार्य प्रारम्भ करने के लिए पर्यावरण संबंधी अंतिम मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद कंपनी वहां कोयला खदान पर कार्य प्रारम्भ करेगी. भूजल आधारित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को मंजूरी मिलने से कारमिकेल परियोजना प्रारम्भ करने के लिए निर्माण का मार्ग सुगम हो गया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में अडाणी माइनिंग के सीईओ ल्युकास डॉउ ने कहा, “अडाणी माइनिंग को आज क्वींसलैंड सरकार के पर्यावरण  विज्ञान विभाग की सलाह मिली है, जिसके तहत भूजल आधारित पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन योजना को अंतिम रूप प्रदान करते हुए मंजूरी प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा, “हम कारमिकेल परियोजना पर कार्य प्रारम्भ करने और इन क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान करने के लिए तैयार हैं जिसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता है.
बयान के अनुसार, आने वाले दिनों में करार को अंतिम रूप देने, उपकरण तैयार करने और भर्ती करने समेत सारी गतिविधियां जारी रहेंगी. कंपनी ने बोला कि इस परियोजना से शुरुआती दौर में वहां 1,500 प्रत्यक्ष और 6,750 अप्रत्यक्ष रोजगार के मौका पैदा होंगे.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...