Breaking News

अगर चाहती हैं न आये कभी रिश्तो में खटास,तो हमेशा रखे ख्याल इन 5 बातो का…

अगर आप अपने रिश्तों में खटास नहीं चाहते तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. ये खास टिप्स लड़कियों के लिए हैं. अक्सर छोटी-छोटी बातों की वजह से पति-पत्नी या फिर प्रेमी-प्रेमिका के संबंध के बीच दरार आ जाती है. प्यार की स्थान दूरियां बढ़ने लगती हैं.  फिर एक ऐसा वक्त आता है कि हमें वह रिश्ता ही बोझ लगने लगता है. ऐसी स्थिति न आए इसके लिए लड़कियों को कुछ बातों पर फोकस करना चाहिए. सबसे पहले तो अपने पार्टनर पर विश्वास बनाए रखना चाहिए.  अक्सर विश्वास में कमी की वजह से ही ज्यादातर चीजें बिगड़ती हैं.   अपने पार्टनर पर बेवजह संदेह न करें. संदेह एक ऐसी वस्तु है जो हमारे रिश्तों में खटास पैदा कर देती है. संदेह की वजह से बना-बनाया घर उजड़ जाता है. इसलिए अगर कभी ऐसी स्थिति आए तो अपने पार्टनर के साथ इस विषय पर खुलकर वार्ता कर लें. वार्ता करने से ही चीजों का हल निकलता है.

बहुत से लोगों को लगता है कि रिश्ता जादू की तरह चलना चाहिए. उसमें कभी कोई खटास नहीं आनी चाहिए. लेकिन यह हकीकत नहीं है. जब दो लोग साथ रहते हैं तो उनके बीच छोटी-मोटी चीजों को लेकर मतभेद  मनमुटाव भी होता है, लेकिन ऐसी स्थितियों को जल्द ही वार्ता के जरिए हल कर लेना चाहिए.

लड़कियों को चाहिए कि वह हर वस्तु को लेकर अपने पार्टनर पर निर्भर न बनें. निर्भरता वाली स्थिति में घरेलू कलेश बढ़ता है  रिश्तों में खटास पैदा होती है. अपने पार्टनर के पर्सनलस्पेस में ज्यादा दखलबाजी न करें. इससे भी रिश्तों में खटास पैदा होती है.

पार्टनर को थोड़ा व्यक्तिगत स्पेस दें. हर वस्तु के लिए टोका-टोकी न करें. कई बार रिश्तों में मधुरता लाने के लिए पार्टनर की कुछ चीजों को नजरअंदाज भी करना पड़ता है. किसी भी वस्तु के लिए बेहद जरूरतमंद न बें. हर वक्त फोन करना  मैसेज करना जैसी चीजों से बचें.

अपने पार्टनर के साथ भावनात्मक रिश्ता मजबूत करें. आपके बीच भावनात्मक रिश्ता जितना मजबूत होगा, रिश्तों में उतनी ही कम दरार आएगी. शारीरिक जुड़ाव के साथ ही प्यार के लिए मानसिक  भावनात्मक जुड़ाव भी महत्वपूर्ण है.

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...