Breaking News

सपना चौधरी ने कही ऐसी बात कि खड़े हो गये सभी के रोंगटे,जानिये…

बिग बॉस में नजर आ चुकी हरियाणा की प्रसिद्ध डासंर सपना चौधरी आजकल अपने डांस के कारण अक्सर चर्चाओं में रहती हैं ऐसे में इस बार वो अपने किसी डांस के लिए ​बल्कि किसी  बात के लिए छाई हुई हैं जो आप सभी यहाँ जान सकते हैं जी दरअसल सपना चौधरी जब भी कही डांस परफॉर्म करती हैं तो लोगों की भीड़ लग जाती हैं  केवल इतना ही नहीं कही पर तो हंगामा तक हो जाता है  लोग उनसे मिलने के लिए बेताब हो जाते हैं ऐसे में बीते दिनों सपना हरियाणा के किसी गौशाला पंडाल में अपनी प्रस्तुति दे रही थी  कई गीत डांस करने के बाद भी लोगों का मन भरा नहीं  वह सपना को  भी परफॉर्म करने के लिए कहने लगे,  कुछ लोग अपनी स्थान पर खड़े भी हो गए, पहले तो लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजकों ने कोशिश किया, लेकिन भीड़ जब नहीं मानी तो सपना ने खुद माइक लेकर लोगों को शांति से बैठने के लिए कहने लगींउसके बाद सपना  आयोजक बार-बार लोगों को शांति से बैठने की अपील करते रहे, लेकिन भीड़ किसी की एक बात नहीं सुन रही थी, इस बीच कुछ छोटी बच्चियां स्टेज के करीब पहुंच कर सपना के साथ डांस करने की फरमाइश करने लगीं तो सपना ने सारे बच्चों को स्टेज पर बुलाया  माइक अपने हाथ में लेकर बोला कि, ‘अगर किसी के मन में यह वहम हो कि अपनी लड़की को डांसर बनाना है तो मैं आपको एजुकेशन दे रही हूं कि बेटियों को बिल्कुल भी डांसर मत बनाना, आगे आपकी मर्जी ‘ वहीं आगे बात करते हुए सपना ने कहा, ‘सबको बड़ा शौक चढ़ा रहता है कि सपना चौधरी बनना है, सरल नहीं है सपना बनना, आप अपने बलबूते कुछ  कार्य करो, लेकिन डांसर मत बनना मैं चाहती हूं कि लड़कियां खूब पढ़ें-लिखें नाम कमाएं, मैं तो यह चाहती हूं कि एक दिन ऐसा हो कि इस भूमि से डांसर का वजूद तक समाप्त हो जाए क्योंकि जो चीजें मैंने बर्दाश्त की हैं, वह कोई  नहीं कर सकता है ‘

वहीं आगे सपना ने कहा, ‘यह गौशाला का पंडाल है, लेकिन पता नहीं आप लोग न जाने क्या-क्या बात करते होंगे अब रागिनी गा दी, डांस कर दिया, सब कुछ तो कर दिया यार, अब क्या देखोगे आप लोगों को भगवान राम से मिलना है, राम से तो तब मिलोगे, जब ऊपर जाओगे आप मेरी स्थान लेकर देखो, तब पता चलेगा ‘

About News Room lko

Check Also

तत्क्षण मर्डर मिस्ट्री के साथ प्रेम कहानी भी

लखनऊ। हिंदी सिनेमा जगत नित नये प्रयोग के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में ...