Breaking News

एक तरफ मॉनसून ने दी दस्तक,दूसरी ओर संगठन महामंत्री रामलाल कर रहे एक तीर से दो निशाने…

राजधानी भोपाल के न्यूज़ पेपर आज अच्छी ख़बर दे रहे हैं मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है दैनिक भास्कर लिखता है-सोमवार को मॉनसून ने दस्तक दे दी लेकिन लगातार दूसरे वर्ष यह प्रदेश में तय समय 13 जून यानी 12 दिन की देरी से पहुंचा है प्रदेश में मानसून की एंट्री बंगाल की खाड़ी ब्रांच के जरिए मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा  बुरहानपुर की ओर से हुई मौसम वैज्ञानिकों का बोलना है, मानसून एक-दो दिन बाद भोपाल-इंदौर पहुंच सकता है
पत्रिका ने पहली समाचार आईएएस  एसएएस अफसरों के तबादले की ख़बर छापी है अखबार लिखता है, सोमवार को प्रदेश में फिर अफसरों के तबादले हुए इस बार 25 आईएएस 10 प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया गया इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी
नई दुनिया ने ख़बर छापी है-क्या मध्यप्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे? प्रदेश की सियासत में ये सवाल आम हो गया है दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने एक तीर से दो निशाने लगाकर सियासत को गर्म कर दिया है रामलाल ने संगठन चुनाव की तैयारी के साथ बोला कि प्रदेश में कभी भी चुनाव हो सकते हैं इसलिए तैयारी रखो बस उनके इस बयान ने बीजेपी  कांग्रेस पार्टी दोनों ही दलों के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी प्रदेश में मध्यावधि चुनाव चाहती है

दैनिक भास्कर में समाचार है कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग का रिज़र्वेशन बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के मुद्दे में सोमवार को सुनवाई की प्रदेश सरकार की ओर से एक आवेदन पेश कर बताया गया कि इसी अध्यादेश को उच्चतम न्यायालय में भी चुनौती दी गई है, जिसमें सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है प्रदेश सरकार ने मांग की कि मुद्दे पर सुनवाई बढ़ा दी जाए एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा एवं जस्टिस विजय शुक्ला की खंडपीठ ने अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद निर्धारित की है साथ ही उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता दी है कि अगर प्रदेश सरकार उक्त अध्यादेश के पालन में कोई कार्रवाई करता है तो स्टे के लिए आवेदन पेश कर सकते हैं

पत्रिका सहित सभी अखबारों में ग्वालियर में टाइगर हिल विजय समारोह के उपलक्ष्य में एयर शो  एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ के शिरकत करने की ख़बर दी है एयर चीफ मार्शल ने बोला बालाकोट में हमने लक्ष्य हासिल कर लिया था लेकिन अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता तो परिणाम कुछ  होता सर्जिकल स्टाइक के बाद पाकिस्तान का कोई लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में नहीं आया था

नईदुनिया सहित सभी अखबारों में समाचार है कि इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नरेंद्र धाकड़ को शासन ने बर्खास्त कर दिया है विवि में हुई नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता के मुद्दे में कुलपति डॉ नरेंद्र धाकड़ को दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है धारा-52 में शासन को नए कुलपति को नियुक्त करना है लेकिन सोमवार शाम तक धाकड़ की स्थान विवि की कमान संभालने वाले नए कुलपति का नाम तय नहीं हो सका

दैनिक भास्कर में फ्रंट पेज ख़बर है- देश में कहीं भी प्रॉपर्टी की कीमतें नहीं बढ़ेंगी बल्कि एक जुलाई से कीमतें 20 प्रतिशत कम होंगी यह निर्णय सोमवार को भोपाल में हुई केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की साढ़े छह घंटे चली मीटिंग में लिया गया बोर्ड ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर  ग्वालियर में कुछ चुनिंदा जगहों पर कलेक्टर गाइडलाइन (बाजार दर) बढ़ाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया बैठक के बाद वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने अफसरों को आदेश दिए कि कलेक्टर गाइडलाइन में प्रॉपर्टी की दरें 20 प्रतिशत कम करने के कैबिनेट के निर्णय को भी एक जुलाई से लागू किया जाए

नई दुनिया में ख़बर है कि -माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो बृजकिशोर कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब आर्थिक क्राइम प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) का शिकंजा कस रहा है ईओडब्ल्यू की टीम उन्हें भोपाल लाने हरियाणा के पंचकूला जाएगी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी कुठियाला ईओडब्ल्यू की जाँच में योगदान के लिए अब तक बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं

नई दुनिया में समाचार है कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में मध्यप्रदेश जनविकास पार्टी ने एक जनहित याचिका के जरिए प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर पिछले दिनों हुए निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग की है कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आरएस झा  जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है इसके लिए चार हफ्ते का समय दिया है

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...