Breaking News

जानिये आज के मैच में क्या और कितनी रहेगी बारिश और धूप की भूमिका…

भारत  वेस्टइंडीज के बीच आज मैनचेस्टर के बीच दुनिया कप का 34वां मुकाबला खेला जाएगा  क्रिकेट प्रेमियों इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कहीं न्यूजीलैंड के जैसे वेस्टइंडीज के विरूद्ध भी हिंदुस्तान का यह मुकाबला बारिश के कारण न धुल जाए दरअसल मैनचेस्टर का मौसम इन दिनों बहुत ज्यादा बेकार है  मंगलवार को भी यहां पर जमकर बारिश हुई थी, जिस कारण भारतीय टीम में इंडोर प्रेक्टिस की थी लेकिन अब आ रही इस समाचार से फैंस को सुकुन जरूर मिल जाएगा यूए मैट डिपार्टमेंट के अनुसार आज धूप खिली रहेगी
पूर्वानुमान के अनुसार  सोमवार  मंगलवार को बारिश के बाद अब अगले ​कुछ दिन पर मैनचेस्टर ऐसा ही मौसम रहने की आसार है गुरुवार को तापमान 23 डिग्री के थोड़ा उपर जा सकता ह  मौसम थोड़ा गर्म रहने की आसार है हालांकि हल्की बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है मैनचेस्टर येलो वेदर अलर्ट जारी किया है वहीं दक्षिणी क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने की संभावनाएं हैं

हिंदुस्तान  वेस्टइंडीज के बीच दोपहर तीन बजे मुकाबला प्रारम्भ होगा  जहां मुकाबला सारे 50 50 ओवर होने की आसार हैआज बारिश होने की आसार न के बराबर है

इस दुनिया कप में अब तक के सबसे ज्यादा मुकाबले बारिश के कारण धुले हैं हिंदुस्तान  न्यूजीलैंड के बीच भी मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था यहीं हिंदुस्तान  पाक के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश से प्रभावित था दुनिया कप में इस बार सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण धुले इससे पहले 2003  1992 में ऐसा हुआ था

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...