Breaking News

एक जुलाई से हो रहे हैं बहुत ज्यादा परिवर्तन,पड़ेगा सीधा प्रभाव आपकी ज़िंदगी पर,जाने…

एक जुलाई से आम आदमी की जिंदगी में बहुत ज्यादा परिवर्तन होने जा रहे हैं. इन बदलावों से आपकी जिंदगी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि ये परिवर्तन बैंक, पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel ) , गैस सिलेंडर ( Gas cylinder ) से जुड़े हुए हैं. इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ( ) की ओर से पैसों के लेनदेन में भी बहुत ज्यादापरिवर्तन किए जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ( rbi ) के अतिरिक्त ( SBI ) भी अपने कई नियमों में परिवर्तन करने जा रहा है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन चीजों में परिवर्तन होने जा रहा है-महंगा होने कि सम्भावना है रसोई गैस सिलेंडर

पिछले तीन महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में परिवर्तन हो रहे हैं  लोगों का मानना है कि 1 जुलाई को भी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. 1 मई  1 जून को तेलमार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी. इसके अतिरिक्त अगर गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो उस पर 6 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी.

SBI करेगा होम कर्ज़ में बदलाव

देश का सबसे बड़ा सरकार बैंक एसबीआई ( SBI ) 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम कर्ज़ ऑफर करेगा. बैंक के इस कदम के बाद की ओर से मिलने वाला होम कर्ज़ पूरी तरह से रेपो रेट पर आधारित हो जाएगा. रेपो रेट पर आधारित होने से आम जनता को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा क्योंकि अगर भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट कम करेगा तो आपका होम कर्ज़ सस्ता हो जाएगा  अगर बढ़ाएगा तो आपका भी होम कर्ज़ महंगा हो जाएगा.

RTGS  neft से ट्रांजेक्शन करना होगा सस्ता

मोदी सरकार देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए RTGS  NEFT की ओर से लगाए जाने वाले एक्सट्रा चार्ज को 1 जुलाई से समाप्त कर दिया जाएगा. 1 जुलाई के बाद से आपको किसी भी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा. अभी जब आप NEFT से मनी ट्रांसफर करते हैं तो उसके लिए आपको के 1-5 रुपए का चार्ज वसूलते हैं. वहीं, RTGS के लिए 5-50 रुपए का चार्ज वसूला जाता है.

महंगा हो जाएगा कार खरीदना

अगर आप महिंद्रा या मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 1 जुलाई से ज्यादा मूल्य देनी होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार 1 जुलाई से महिंद्रा अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में 36,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसकी सीधा प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ेगा. इसी तरह मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की मूल्य में 12,690 रुपए तक की वृद्धि की है.

घट सकती हैं ब्याज दरें

इसके अतिरिक्त पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF ), सुकन्या योजना या फिर नेशनल सेविंग स्‍कीम ( NSC ) जैसी स्कीम्स के नियमों में भी परिवर्तन होने जा रहा है. अगर आपने इन स्कीम्स में पैसा लगा रखा है तो आपको 1 जुलाई से कम ब्याज मिलेगा. दरअसल, सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...