Breaking News

घरेलू कलह के चलते लाइसेंसी बंदूक से पत्नी और बेटे को मारी गोली,फिर किया ये…

हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा शाहजहांपुर से सामने आया है इस मुद्दे में जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गांव इंदरपुर में बुधवार रात सिरफिरे पति ने घरेलू कलह के चलते लाइसेंसी बंदूक से पहले पत्नी और बेटे को गोली मार दी है  इसके बाद पति ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है वहीं मिली खबरों के मुताबिक़ इस वारदात में घायल मां और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस मुद्दे में मिली खबरों के मुताबिक़ पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बंदूक को कब्जे में लेकर मुद्दे की छानबीन में जुट गई हैवहीं बताया गया है कि इस मुद्दे में पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने बात की है  उनका बोलना है कि ”थानाक्षेत्र के गांव इंदरपुर निवासी ओमपाल (45) का बुधवार रात पत्नी मीरा से टकराव हुआ था इसके बाद गुस्से में आकर ओमपाल ने लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से पत्नी मीरा (38) और चंद्रपाल (14) को गोली मार दी छर्रे लगने से चंद्रपाल और मीरा लहू-लुहान होकर गिर पड़े इसके बाद ओमपाल घर से बाहर जाकर बाग में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली ” वहीं मिली खबरों के मुताबिक़ छानबीन के दौरान घायलों से पता चला है कि सात-आठ वर्ष पहले ओमपाल का दुर्घटना हुआ था  इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा  इस दौरान उसे नशे की लत भी लग गई, जिस वजह से वो अक्सर गुस्से में रहता था

वहीं इस मुद्दे में जिला अस्पताल में पत्नी ने बताया कि ”पति के पास लाइसेंसी बंदूक है जो चुनाव के दौरान पति ने थाने में जमा कर दी थी बीते बुधवार को ही वह बंदूक छुड़ा कर घर लाये थे, जिसके बाद उसी बंदूक से उनको एवं बेटे को गोली मार दी ” इस मुद्दे में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को ले लिया है  जाँच जारी है

About News Room lko

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...