Breaking News

कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से मिलेंगे युवाओं को रोज़गार के अच्छे मौके: सीएम त्रिवेंद्र सिंह…

उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का आज शिलान्यास होगा. देहरादून के कुंआवाला में प्रस्तावित भर्ती सेंटर की नींव पत्थर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रखेंगे.

हाल ही में डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने सीएम से भेंट कर इसका अनुमति लेटर सौंपा था. सेंटर के लिए केन्द्र से 17 करोड़ रुपये धरती  25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति हुए हैं. भर्ती केन्द्र का पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी. लगभग डेढ़ वर्ष में यह भर्ती केन्द्र बनकर तैयार हो जाएगा.

इससे प्रदेश के युवाओं के लिए देश सेवा की अपनी प्रकृति के अनुरूप कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे मौका मिलेंगे. उत्तराखंड का युवा देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में भी अपना सहयोग दे सकेगा. सीएम ने बोला कि कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से यहां के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे मौका मिलेंगे. उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत भर्ती केन्द्र प्रदेश में बन रहा है.

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...