Breaking News

भारत सिंह जिला अध्यक्ष व आशीष मौर्य बने एलजेए के महामंत्री

लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एल.जे.ए.) सम्बद्ध (यू.पी.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, उपजा) के द्वारा सम्पन्न हुए चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर भारत सिंह एवं महामंत्री पद पर आशीष मौर्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचन अधिकारी के. के. वर्मा ने बताया कि एल.जे.ए. की जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन आपसी सहमति से निर्विरोध सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष पद पर भारत सिंह महामंत्री पद पर आशीष मौर्य कोषाध्यक्ष पद पर आशीष सुदर्शन के अलावा पांच उपाध्यक्ष में एस. बी. सिंह, सुशील सहाय, रत्नाकर मौर्य, अनुपम चैहान, डा0 आशीष वशिष्ठ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

इसी तरह पांच मंत्री पद पर पदमाकर पांडेय, राजेन्द्र कुमार गौतम, डा0 नवीन सक्सेना, विनय तिवारी व आर.बी.सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी के 17 सदस्यों में अजय वर्मा, अनूप मिश्रा, अखिलेश पांडेय, अश्विनी जायसवाल, अब्दुल सत्तार, आलोक द्विवेदी, एस.एन. भारद्वाज, अजय शर्मा, हिमांशू सिंह, शफीक अहमद, पवन पांडेय, सुयश त्रिपाठी, डा0 राजेश वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, संदीप सिंह वर्मा, अमित शुक्ला को निर्वाचित घोषित किया गया।

नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष भारत सिंह ने एल.जे.ए. के निर्वाचित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का आह्वान किया कि सभी पत्रकार साथी पत्रकार हितों के रक्षार्थ संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा का एक मात्र संगठन उपजा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...