Breaking News

PM ने किया बाणसागर परियोजना का शुभारंभ

मिर्जापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज मिर्ज़ापुर में हैं जहाँ उन्होंने कई जनहित के महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन किये, जिनमे सबसे बड़ी परियोजना बाणसागर परियोजना प्रमुख है।

बाणसागर परियोजना : यूपी और मध्यप्रदेश को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पूर्वांचल के दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले मिर्जापुर पहुंचे जहाँ मिर्जापुर में उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सबसे बड़ी परियोजना बाणसागर परियोजना है।

  • बाणसागर परियोजना पर 3400 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
  • इस परियोजना से यूपी के अलावा मध्यप्रदेश को भी बड़ा लाभ होगा।
  • इसके बाद पीएम ने चुनार में गंगा पर बने पुल का उद्घाटन किया जो वाराणसी को मिर्जापुर से जोड़ेगा।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।

पूर्व की सरकारों ने प्रदेश को दो दशक पीछे किया

मिर्जापुर पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा, ”यहां जब मैं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आया था, तो वह यहां के स्वागत को देखकर अभीभूत हुए थे।

उन्होंने कहा, ”जब से यूपी में याेगी सरकार आई है, विकास की गति तेज हुई है। पूर्व की सरकार ने यहां के विकास में सिर्फ रोड़े अटकाए हैं। इस बाणसागर परियाेजना का काम 40 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन इतने दिनों में कुछ नहीं हुआ। पूर्व की सरकारों ने दो दशक पीछे इस इलाके को धकेल दिया है।”

About Samar Saleel

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...