Breaking News

रेल सफर को सुहाना व सुविधापूर्ण बनाने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री ने अपग्रेड किया ICF कोच को…

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं लोगों के सफर को सुहाना  सुविधापूर्ण बनाने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से अतिआधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं इसके अतिरिक्त रेलवे की तरफ से नयी हाई स्पीड ट्रेनों को चलाने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है अब भारतीय रेलवे अपने आईसीएफ (ICF) डिजाइन के पुराने कोच को नया रंग-रूप देकर उन्हें ‘उत्कृष्ट’ कोच में बदल रहा है

इंडियन रेलवे के पास 50 हजार आईसीएफ कोच
रेलवे बोर्ड के मेम्बर राजेश अग्रवाल ने बताया कि देश में लगभग 50,000 आईसीएफ कोच हैं, जिन्हें उत्कृष्ट कोच में बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है राजेश अग्रवाल ने बताया कि आईसीएफ कोच लगभग 50,000 हैं  ये जरूरी गाड़ियों में चल रहे हैं आईसीएफ डिब्बों को ज्यादा सुविधासंपन्न बनाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है अब तक 100 गाड़ियों को उत्कृष्ट गाड़ी में बदला जा चुका है

ट्रेन के कोच को  सुविधाजनक बनाया जा रहा
उत्कृष्ट कोच के द्वारा ट्रेन को नया कलेवर देने का कोशिश किया गया है ट्रेन के कोच को  सुविधाजनक बनाया जा रहा है कोच में तमाम नए विशेषता जोड़े जा रहे हैं उत्कृष्ट कोच को नए सुन्दर रंगों से रंगा जाता है कोच के अंदर विनायल रैपिंग होती है उत्कृष्ट कोच के शौचालयों को भी आधुनिक बनाया गया है पानी की खपत कम करने के लिए इसके फ्लैश के प्रयोग को सीमित किया गया है चेन्नैई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित कोचों को अपग्रेड किया जा रहा है रेलवे 40 हजार आईसीएफ कोचों को उत्कृष्ट बनाएगा आधुनिक सुविधाओं के साथ ही इनमें कपलर बदलने  एलएचबी जैसे सेंट्रल बफर कपलर लगाए जा रहे हैं

ICF कोच
ट्रेन में दिखने वाले नीले, लाल रंग के कोच को आईसीएफ कोच बोला जाता है ICF कोच की स्पीड 70 से 140 किमी प्रति घंटा तक होती है यह मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों में लगाए जाते हैं

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी 22400 के पार

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे ...