Breaking News

होमवर्क चेक कराने को कहने पर,विद्यार्थी ने किया टीचर पर चाक़ू से हमला…

हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है इस मुद्दे में, होमवर्क की कॉपी चेक कराने को कहने पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थी ने शिक्षिका के पेट में दो बार चाकू घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल टीचर की हालत गंभीर है. उसे पीजीआई रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क करके नहीं लाया था. शिक्षिका के कॉपी चेक कराने को कहने पर क्लास से बाहर जा रहा था. रोकने पर वापस आया  अपने बैग से चाकू निकालकर टीचर पर हमला कर दिया.सूत्रों के मुताबिक, इंग्लिश टीचर मुकेश कुमारी करीब 10 बजे 11वीं कक्षा का लेक्चर ले रही थी. मुकेश कुमारी हर विद्यार्थी की सीट पर जाकर होमवर्क चेक कर रहीं थी. उन्होंने विद्यार्थियों से गर्मी की छुट्टियों के होमवर्क की कॉपी चेक कराने को कहा. इसके साथ ही शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करके लाने वाले विद्यार्थियों को खड़े होने को कहा. जिसके बाद कई विद्यार्थी खड़े हो गए इसी बीच एक विद्यार्थी क्लास रूम से बाहर जाने लगा. इस पर शिक्षिका ने उसे बाहर जाने से रोका दिया. विद्यार्थी वापस अपने जगह के पास आया  अपने बैग से चाकू निकाल कर शिक्षिका के पेट में दो बार घोंप दिया.

इस पर कक्षा में अफरातफरी मच गई. शोर सुनकर अन्य शिक्षक कक्षा की तरफ दौड़े  भाग रहे विद्यार्थी को मौके पर ही पकड़ लिया. घायल अवस्था में शिक्षिका को पहले सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर  फिर वहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शिक्षिका के बयान पर विद्यार्थी के विरूद्ध मर्डर के कोशिश का मुद्दा दर्ज कर लिया है  मुद्दे की जाँच चल रही है.

About News Room lko

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...