Breaking News

बस में लगी आग

लखनऊ। राजस्थान के जयपुर से सवारियां लेकर बरेली आ रही एक निजी बस में चौपला चौराहे पर अचानक आग लग गई। आग लगने से सवारियों में खलबली मच गई। ड्राइवर और परिचालक ने खिड़कियों से सवारियों को बाहर निकाला। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया।

सवारियों का सामान अभी भी बस में ही है। बरेली और जयपुर के लिए कई निजी बसें चलती हैं। जरी कारोबार से जुड़े लोग बरेली से जयपुर तक का सफर करते हैं। सोमवार रात करीब 9 बजे जयपुर से एक निजी बस बरेली आ रही थी। उसमें भोजीपुरा पुराना शहर किला इलाके की सवारियां थी।

भोजीपुरा के पप्पू ने बताया कि बस करीब रात 9 बजे जयपुर से चली थी। सुबह 8 बजे चौपला चौराहे पर पहुंची। अचानक बस में आग लग गई। हालांकि बरसात होने की वजह से आग ज्यादा भड़क नहीं पाई। फौरन सवारियों को बस से बाहर निकाला । सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया । बस में सभी 40 सवारी सुरक्षित हैं।

 

 

 

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...