Breaking News

जेम्स डायसन ने खरीदा 21 हजार वर्ग फीट में बना सबसे महंगा पेंट हाउस,कीमत हैं…

ब्रिटिश अरबपति सर जेम्स डायसन ने सिंगापुर में सबसे महंगा पेंट हाउस खरीदा है. 372 करोड़ रुपए का यह तीन मंजिला पेंट हाउस शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग के टॉप पर है. इसमें व्यक्तिगत लिफ्ट, स्वीमिंग पूल, जकूजी  बार जैसी कई लग्जरी सुविधाएं हैं. यह पेंट हाउस 21 हजार वर्ग फीट में बना है.

  1. डायसन की कंपनी वैक्यूम क्लीनर  एयर प्यूरीफॉयर जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है. डायसन ने इसी वर्ष अपनी कंपनी का हेडक्वार्टर इंग्लैंड से हटाकर एशियाई बाजार के पास ले जाने की बात कही थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह डील 20 जून को हुई. इसे डायसन  उनकी पत्नी ने 99 वर्ष की लीज पर लिया गया है.
    • डायसन का यह घर सिंगापुर की सबसे ऊंची इमारत में है. इसकी ऊंचाई 290 मीटर है. घर में पांच बेडरूम हैं.
    • इस घर में एक प्राइवेट गार्डन है. बताया जा रहा है कि यह सबसे महंगी प्रॉपर्टी सेल है.

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...