Breaking News

भारी बारिश के चलते प्रशासन ने जारी किये आदेश,रहना होगा…

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में देर रात से जारी भारी बारिश ने कोहराम मचा दिया है. कांगड़ा जिले के रक्कड़ में खड्ड में ट्रक गिरने की सूचना है. ऊना जिले के पुलिस थाना अम्ब में पानी घुस गया है. सोलन जिले के कंडाघाट में भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा गिर गया है. कई कारें मलबे में दब गई हैं. चंडीगढ़-शिमला एनएच पर पत्थर गिरने की आसार को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश की वजह से खेतों में जलभराव हो गया है.
सोलन शहर में नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी बह रहा है. प्रशासन ने एसडीएम से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है. सिरमौर जिले में बहने वाली नदियों समेत नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है. सड़कों पर भारी मलबा गिर रहा है. जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास बाधित नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है. पहाड़ी से बार-बार भूस्खलन होने से मार्ग को बहाल करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.
यातायात ठप होने से हजारों लोगों समेत पर्यटकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. रोहतांग में ताजा हिमपात  कुल्लू-मनाली में भारी बारिश हुई है.शुक्रवार रात को रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई. कुल्लू-मनाली में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. भारी बारिश से जिले में करीब आधा दर्जन रूट प्रभावित हो गए है.भूस्खलन के कारण कुल्लू-मनाली हाईवे पर भी पत्थर गिरने से सफर करना जोखिम भरा हो गया है.

ब्यास नदी  नालों का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला से जारी आंकड़ों के मुताबिक शिमला के सराहन में सबसे ज्यादा 115 एमएम बारिश हुई है. राजधानी शिमला में 45 एमएम, बिलासपुर के नैना देवी में 82.2 एमएम, बिलासपुर में 65 एमएम, ऊना के बंगाणा में 54 एमएम  ऊना में 50 एमएम बारिश हुई है. कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 42 एमएम, सोलन में 37.5, अर्की में 33.4  सिरमौर के संगड़ाह में 31.8 एमएम बारिश हुई है.

About News Room lko

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...