Breaking News

टेबल टेनिस: साथियान-अमलराज ने जीता हिंदुस्तान का पहला पदक…

भारत के जी साथियान  एंथोनी अमलराज की जोड़ी को मेलबर्न के पास स्थित जिलॉन्ग में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में टॉप सीड कोरिया के जीओंग योंग्सिक  ली संगसु की जोड़ी से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. कोरियाई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जोड़ी को सीधे गेमो में 14-12, 11-9, 11-8 से पराजित किया.

यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिंदुस्तान का पहला पदक है. ऑस्ट्रेलियन ओपन एक प्लेटिनम टूर्नामेंट है. पहले गेम को भारतीय खिलाड़ियों ने लंबा खींचा, लेकिन वे कोरियाई जोड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में मात नहीं दे पाए.

हालांकि, साथियान-अमलराज इस तथ्य पर गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अन्य कोरियाई जोड़ी का मात दी. उन्होंने जंग वूजिन  लिम जोंगहून की जोड़ी को 5-11, 11-6, 14-12, 11-8 से पराजित किया.

वर्ल्ड टूर इवेंट में यह हिंदुस्तान का एकमात्र पदक है. टूर के अन्य टूर्नामेंट में अन्य भारतीय खिलाड़ी शुरुआती बाधाओं को भी पार नहीं कर पाए. बाहर होने से पहले पुरुष एकल वर्ग में साथियान  शरथ कमल क्वालीफाइंग मैचों के तीसरे दौर तक ही पहुंच पाए.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...