Breaking News

NTA ने जारी किया “UGC NET 2019 June Result”

NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आज 13 जुलाई, 2019 UGC NET June 2019 Exam परिणाम घोषित कर दिया है। NTA ने देश भर में ऑनलाइन मोड में यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा 20 जून से 26 जून 2019 के बीच आयोजित की और परीक्षा के लिए लगभग 6.8 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए।

इस साल पहली बार NTA ने 101 विषयों के लिए 3 घंटे के एक ही सैशन में UGC NET पेपर 1 और 2 का आयोजन किया। भारतीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए UGC NET परीक्षा आयोजित की जा रही है। साथ ही, गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं थी। इससे पहले पेपर 1 और 2 दो सैशन में उनके बीच 30 मिनट के ब्रेक के साथ अलग-अलग आयोजित किए जाते हैं।

JRF स्कोर वैलिडिटी 

ऑफर की वैलिडिटी पीरियड जेआरएफ अवॉर्ड लेटर जारी करने की तारीख से तीन साल की है हालांकि, यदि उम्मीदवार पहले ही एम.फिल/पी.एचडी में शामिल हो चुके है, फेलोशिप शुरू होने की तारीख नेट परिणाम की घोषणा की तारीख या उनके शामिल होने की तारीख से होगी।

NET E-Certificate

NTA की भूमिका केवल नेट परीक्षा के संचालन और परिणाम की घोषणा तक है। योग्य उम्मीदवार को ई-सर्टिफिकेट UGC NET ब्यूरो द्वारा जारी किया जाता है इसलिए नीट में योग्य घोषित उम्मीदवारों को कॉन्टेक्ट हेड, यूजीसी नेट ब्यूरो, दिल्ली विश्वविद्यालय, साउथ कैंपस, बेनिटो जुआरेज मार्ग, नई दिल्ली, पिन कोड -110021, फोन नंबर (011-24116316, 24115416, 24115419) पर संपर्क करना होगा।

NTA UGC NET 2019 Resul की स्कोर ऐसे चेक करें

NET जून 2019 का परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। नीट 2019 जून के परिणाम में प्राप्त अंकों का प्रतिशत एनटीए के होमपेज पर नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर देख सकते हैं:

-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA के ntanet.nic.in पर जाएं

– होम पेज पर NET June 2019 result लिंक पर क्लिक करें।

– जरूरी डिटेल्स भरें।

– Pdf फाइल खुलेगी।

– इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...