Breaking News

Icc Cricket WorldCup: इंग्लैंड की जीत पर खड़े हुए सवाल…

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सांसें रोक देने वाले रोमांचक खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया इंग्लैंड  न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स् पर हुआ फाइनल मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ इसके बाद सुपरओवर खेला गया  वो भी टाई खत्म हुआ हालांकि आईसीसी के नियम के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया आईसीसी के इसी नियम की वजह से अब उसपर सवाल खड़े हो रहे हैं बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों ने इंग्लैंड की जीत पर सवाल खड़े कर दिए हैं गौतम गंभीर ने ट्वीट कर आईसीसी से पूछा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता कैसे घोषित किया जा सकता है ये मैच टाई होना चाहिए था मैं न्यूजीलैंड  इंग्लैंड को रोमांचक फाइनल के लिए शुभकामना देता हूं दोनों ही टीमें विजेता हैं

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने भी आईसीसी पर तंज करते हुए लिखा, ‘बहुत खूब आईसीसी, तुम एक मजाक हो

हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी लिखा कि लगातार दो फाइनल मैच गंवाए, दूसरा फाइनल कम बाउंड्री लगाने की वजह से गंवाया न्यूजीलैंड के साथ हमदर्दी ना होना नामुमकिन है इस टीम ने दिल जीते हैं
मैच समरी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दुनिया विजेता बनने का सपना आखिरकार बेहद नाटकीय अंदाज में 44 वर्ष बाद पूरा हो गया इंग्लैंड ने आईसीसी दुनिया कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार दुनिया विजेता का तमगा हासिल किया है  इतिहास रचा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84  जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई  दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा

मैच सुपर ओवर में गया ये वनडे इतिहास में पहला मौका था जिसका नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए  कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन  स्कोर बराबर हो गया ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...