Breaking News

खनन घोटाले के मुद्दे पर अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद से की जाएगी पूछताछ…

यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर आज (16 जुलाई) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपना शिकंजा कसेगी जानकारी के अनुसार, खनन घोटाले की जाँच से सम्बंधित मुद्दे  आय से अधिक संपत्ति को लेकर मंगलवार (16 जुलाई) को गायत्री प्रसाद से पूछताछ की जाएगी गायत्री प्रजापति से पूछताछ लखनऊ कारागार में ही की जाएगीईडी को लखनऊ की पीएमएलए न्यायालय ने 16 जुलाई से 19 जुलाई के बीच गायत्री से पूछताछ करने की अनुमति दी है इसके मद्देनजर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस में जोनल डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने पूर्व मंत्री से पूछताछ करने वाली टीम को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए ये आसार जताई जा रही है कि प्रवर्तन निदेशालय के बाद, CBI की टीम भी गायत्री से सवाल-जवाब कर सकती है उल्लेखनीय है कि अखिलेश सरकार में खनन मंत्री रहते हुए गायत्री ने हमीरपुर जिले में 8 खनन पट्टों का गैरकानूनी आवंटन, नियमों की नज़रअंदाज़ी पर CBI ने इसी साल 2 जनवरी को दर्ज एफआईआर दर्ज की थी एफआईआर में तत्कालीन खनन मंत्री की किरदार की जाँच का उल्लेख किया गया था

इसी आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का मुद्दा दर्ज किया था CBI की एफआईआर में नामजद सभी अभियुक्तों के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय ने मुद्दा दर्ज किया था घोटाले की आरोपी आईएएस बी चंद्रकला सहित कई अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है इस मुद्दे पर गायत्री प्रजापति सहित प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर यत्री प्रजापति के नजदीकी भी हैं

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...