Breaking News

जाने दूध आपके निखार को कैसे बढ़ा सकता है…

दूध में कई तरह के गुण होते हैं ये आपकी स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके निखार को भी बनाता है ऐसे ही पनी सुंदरता में निखार लाने के लिए महिलाएँ कई चीजों  सौंदर्य प्रसाधनों का सहारा लेती हैं लेकिन उन सब को छोड़कर आप घरेलु ढंग भी अपना सकती हैं  उनमे से ही एक है दूध, जिसके बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं दूध आपके निखार को कैसे बढ़ा सकता हैशहद  दूध क्लींजर
चेहरे में छिपी गंदगी या मैल को साफ करने के लिये दूध में शहद को मिलाकर लगाये क्योकि शहद स्कीन के लिए टॉनिक का कार्य करता है जिसे खाने से  लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटे चम्मच में शहद लेकर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाये  10 मिनट तक लगे रहने दे धोने के बाद आप खुद ही महसूस करने लगेंगी इसके कारामाती गुण

रंग में निखार  मुलायम त्वचा
दूध को सारे शरीर पर मलने से स्कीन मुलायम होती है  निखार आता है 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी स्कीन पर लगाए इससे स्कीन की खुश्की कम होती है दूध  गुलाब जल मिलाकर सारे शरीर पर मालिश करने से स्कीन का रंग धीरे-धीरे निखरना प्रारम्भ हो जाता है

झुर्रियां दूर करे
चेहरे की झुर्रियां दूर करने में भी दूध बहुत लाभदायक है 2 चम्मच शहद में 3-4 चम्मच दूध की मलाई मिला लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करें इसके प्रयोग से चेहरे की झुर्रियां कम होने लगेंगी

About News Room lko

Check Also

क्या प्रयोगशाला में रिसाव से फैला था कोरोनावायरस? विशेषज्ञों ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर उठाए सवाल

कोरोना महामारी, वैश्विक स्तर पर पिछले चार साल से अधिक समय से गंभीर स्वास्थ्य जोखिम ...