Breaking News

ICC के नियम को लेकर सचिन ने जाहिर की नाराजगी…

वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को आईसीसी के जिस नियम के तहत हराया था, उसको लेकर अभी तक टकराव जारी है. इंग्लैंड को विजेता घोषित करने वाले उस नियम की लगातार आलोचना की जा रही है, क्योंकि सारे मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हर मोर्चे पर कांटे की मुक़ाबला दी थी, लेकिन बेकार भाग्य की वजह से न्यूजीलैंड खिताब से वंचित रह गया. आईसीसी के उस नियम को लेकर अब सचिन तेंदुलकर ने भी नाराजगी जाहिर की है.सचिन ICC के नियम से हैं नाखुश

दरअसल, सचिन ने बोला है कि वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मैच की गंभीरता को देखते हुए सुपर ओवर करा कर मैच का नतीजा निकाला जा सकता था. सचिन ने कहा, “मुझे लगता है कि विजेता का निर्णय दोनों टीमों में से किसने ज्यादा बाउंड्रीज लगाई हैं इसके बजाए सुपर ओवर कराकर किया जाना चाहिए था. सिर्फ दुनिया कप का फाइनल नहीं, हर मैच अहम होता है, जैसा की फुटबाल में जब मैच अलावा समय में जाता है तो कुछ  अर्थ नहीं रखता.

विराट की इस मांग का भी किया समर्थन

इसके अतिरिक्त सचिन ने विराट कोहली की उस मांग का भी समर्थन किया है कि सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को एक मौका  मिले, इसलिए आईपीएल की तरह नॉकआउट को फॉर्मूला अपनाया जाना चाहिए. सचिन ने बोला है, ”मुझे लगता है कि शीर्ष दो में रहते हुए लीग दौर का अंत करने वाली टीमों को टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का लाभमिलना चाहिए.

ICC के नियम की  भी क्रिकेटरों की है आलोचना

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बाउंड्रीज के आधार पर वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मैच का नतीजा निकाले जाने वाले नियम की  भी कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है. युवराज सिंह रोहित शर्मा ने भी इस नियम की आलोचना की थी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फाइनल में मैच टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर हुआ था, लेकिन सुपर ओवर में एक बार फिर मैच टाई हो गया  नियम के मुताबिक, सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...