Breaking News

बेटियों को दे रहा वित्तीय सहायता “लोरिआल इंडिया फॉर यंग वुमन इन साइंस स्कॉलरशिप” 

लोरिआल इंडिया द्वारा मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है जिसके तहत छात्राएं भारत में मान्यता प्राप्त संस्थानों से साइंस के किसी भी क्षेत्र जैसे- प्योर साइंस, एप्लाइड साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि में ग्रेजुएशन करने के लिए “लोरिआल इंडिया फॉर यंग वुमन इन साइंस स्कॉलरशिप 2019” का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य कमज़ोर आर्थिक स्थिति का सामना कर रही युवा महिला विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना व साइंस स्ट्रीम में शिक्षा प्राप्त करने एवं भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए छात्राओं को प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मानदंड-
इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं–
– 31 मई 2019 को अधिकतम 19 वर्ष तक की आयु वाली छात्राएं जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2018-19 में साइंस विषयों जैसे पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी के साथ 12वीं की परीक्षा 85 फीसदी अंको के साथ पास की हो।
– छात्रा की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रुपये से कम हो।
– छात्रा ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने हेतु दाखिला लिया हो।
महत्वपूर्ण बिंदु-
इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए बताए जा रहे दस्तावेज होना अनिवार्य है-
– आयु प्रमाण-पत्र जैसे- आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड की आदि की प्रमाणित प्रति
– माता-पिता का स्वयं प्रमाणित आय प्रमाण-पत्र
– स्कूल प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकसूची
इस स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर छात्राओं को नीचे बताए जा रहे दस्तावेज प्रदर्शित करने होंगे- 
– एडमिशन लैटर (कॉलेज द्वारा प्रमाणित)
– फीस की रसीद (कॉलेज द्वारा प्रमाणित)
– विद्यार्थी का स्वयं का बैंक अकाउंट नंबर
– पैन कार्ड या आधार कार्ड की प्रति
– बैंक अकाउंट की पासबुक की प्रति
लाभ/ईनाम
चयनित छात्राओं को साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने हेतु किश्तों में 2 लाख 50 हज़ार रुपये तक की वित्तीय राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।
अंतिम तिथि
इच्छुक सभी छात्राएं 15 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन कैसे करें
इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन के अलावा डाक द्वारा इस पते पर आवेदन भेजा जा सकता है। लोरिआल इंडिया,  स्कॉलरशिप सैल,  बडी4स्ट्डी,  स्टैलर आईटी पार्क,  सी-25, टावर-ए,  ग्राउंड फ्लोर,  ऑफिस नंबर. 8,9,10,  सेक्टर 62,  नोएडा 201301,  उत्तर प्रदेश।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...