Breaking News

‘ब्लू व्हेल’ गेम का टास्क पूरा करने के चक्कर में खुद के साथ किया ऐसा काम…

आजकल बढ़ते जा रहे क्राइम के मुद्दे सभी को दंग कर रहे हैं ऐसे में एक मुद्दा हाल ही में जो सामने आया है वह पुणे का है इस मुद्दे में 20 वर्षीय एक युवक ने ‘ब्लू व्हेल’ गेम खेलते समय एक टास्क पूरा करने के चक्कर में फांसी लगा ली है जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक़ इस मुद्दे में एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि युवक की पहचान शहर के लोनीखंड इलाके के कॉमर्स के विद्यार्थी दिवाकर माली के तौर पर हुई हैवहीं इस मुद्दे में मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते बुधवार की शाम को फांसी लगाने से पहले, उसने एक लेटर लिखा था जिसमें लिखा था, ” पिंजरे में कैद ‘ब्लैक पैंथर’ अब आजाद है अब वह हर बंधन से मुक्त है अंत ” वहीं इस मुद्दे में ऑफिसर ने बोला कि संदेश संभवत: उसके औनलाइन खेल से संबंधित था, जिसमें माली खुद को ”ब्लैक पैंथर” बता रहा था माली की मां ने भी उसकी फोन की लत के बारे में बताया  बाकी अभिभावकों से अपने बच्चों के फोन के प्रयोग पर रोक लगाने की अपील की

आप सभी जानते ही होंगे कि अब तक ब्लू व्हेल’ गेम के चलते कई लोगों के आत्महत्या करने के मुद्दे पहले भी सामने आए हैं वैसे यह मुद्दा भी लगातार चर्चाओं में चल रहा है आजकल गेम कई लोगों के मृत्यु का कारण बन चुके हैं  गेम के कारण एक के बाद एक मृत्यु हो रही है

About News Room lko

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...