Breaking News

फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकलते ही इस अभिनेत्री ने लिया सन्यासी अवतार…

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर आमिर खान की 15 जून, 2001 आई फिल्म ‘लगान’ सुपरहिट रही थी. इसी बॉलीवुड फिल्म से एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका जन्म 20 जुलाई, 1980 में हुआ था. अब वो 39 बसंत पार कर चुकी हैं. फिल्मों में आने से पहले ग्रेसी ने टीवी में एक्टिंग की थी. ग्रेसी के एक्टिंग कॅरियर की सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि वह अपनी पहली सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं.बनना चाहती थीं क्लासिकल डांसर
एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बोला कि वह बचपन से ही क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एक्टर बन गईं. उनका सपना था कि कुछ ऐसा किया जाएं कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए नाम हो जाएं. इसलिए जब ‘लगान’ में हीरोइन बनने का मौका मिला तो वो उस भूमिका में इतना रम गई कि शूटिंग पर इर्द गिर्द के लोगों से बात तक नहीं करती थी.

संजय दत्त  अजय देवगन के साथ रहीं फ्लॉप
आमिर खान की ‘लगान’ के बाद ग्रेसी सिंह ने अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल’  संजय दत्त के साथ फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की लेकिन ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद ग्रेसी सिंह ने लगभग फिल्मों से दूरी बना ली  वापस टीवी में पर एंट्री की. उन्होंने ‘संतोषी मां’ शो में मुख्य भूमिका निभाया. अपने इस भूमिका से ग्रेसी सिंह को खासी पहचान मिली. टीवी के साथ ही ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस एकेडमी प्रारम्भ की थी. जहां वो डांस सिखाती थीं.

एक्ट्रेस से सन्यासी बनी ग्रेसी सिंह
इन दिनों ग्रेसी सिंह आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही हैं. वो ब्रह्मकुमारी आत्ध्यात्मिक संगठन की मेम्बर हैं  अधिकांश समय आध्यात्म की ट्रेनिंग लेने  देने में बिता रही हैं.मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, ब्रह्मकुमारी संस्था की मेम्बर होने के नाते ग्रेसी सिंह विवाह नहीं कर रही हैं. एक साक्षात्कार में ग्रेसी सिंह ने बोला था कि उनका खुद के लिए कोई प्लान नहीं है. घरवाले विवाह के लिए कहते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.

About News Room lko

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...