Breaking News

आकाशीय बिजली से हुई सभी मौतों में परिजनों को मिले मुआवजा : अनिल दुबे

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुये सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये और झुलसे हुये लोगो को 2-2 लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की।

श्री दुबे ने प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ 9 लोगों की ही बिजली गिरने से हुयी मौतों के आकड़े को गलत बताते हुये कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में लगभग 50 लोग आकाशीय बिजली गिरने सेे शिकार हुये हैं जिसमें 35 लोगों की जान गयी और कई लोग झुलसकर घायल हो गये। ऐसे में सरकार द्वारा मात्र 9 लोगो को ही मुआवजा देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बिजली गिरने से प्रदेश में हुई मौतों की जांच करा कर सभी को मुआवजा दे।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...