Breaking News

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप : मिश्रित टीम स्पर्धा से बाहर हुआ भारत

भारतीय टीम एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हारकर मिश्रित टीम स्पर्धा से बाहर हो गई है। भारतीय मिश्रित टीम को सोमवार को इंडोनेशिया के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत मुकाबले 24 जुलाई से खेले जाएंगे।

मिश्रित टीम मुकाबले में भारत के जूनियर कैडेट नेशनल चैम्पियन मैसनाम मेइराबा को पहले मैच में इंडोनेशिया के बॉबी सेतियाबुदी ने 21-17, 15-21, 21-11 से शिकस्त दी।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी तनीषा क्रास्टो और सतीश कुमार को भी हार का सामना करना पड़ा। लियो रोली कार्नाडो ने तनीषा को 21-15, 21-18 से हराया जबकि सतीश को चाया सारी जामिल ने इसी अंतर से हराया।

उल्लेखनीय है कि भारत ने मंगोलिया और मकाउ चाइना को राउंड रोबिन मुकाबलों में 5-0 से हराया था लेकिन कोरिया के हाथों उसे 1-4 से हार मिली थी। ग्रुप स्तर पर दूसरे स्थान पर रहते हुए भारत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...