Breaking News

छत्तीसगढ़ में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली…

छत्तीसगढ़ में पुलिस  नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया। इस नक्सली पर 1 लाख का इनाम था. इस नक्सली का मृत शरीर सुकमा के बीराभट्टी जंगलों से डीआरजी गार्ड ने बरामद किया था। मारे गए नक्सली का नाम मड़कम हिड़मा है. जिसपर एक लाख का इनाम घोषित था. घटना स्थल से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए इलाके में फिलहाल, हाई अलर्ट कर दिया गया है. जानकारी के लिए आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो नक्सलियों ने सेरेण्डर किया था

पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बोला था कि इनमें से एक पर नकद इनाम था. हिदमा मांडवी  मंगू मांडवी नाम के दो नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने शनिवार शाम को सेरेण्डर किया था. छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस विभाग का अभियान जारी है. पुलिस नस्कलियों पर दबाव बनाने का कोशिश करने के साथ ही नक्सलियों पर दबाव भी बनाने का कोशिश करने के साथ ही जनता के मन से नक्सलियों के भय को कम करने के लिए अभियान चला रही है.

बढ़ती पुलिस दबिश के कारण नक्सली जंगलों से बाहर निकलने को विवश हो रहे हैं. बताते चलें कि बस्तल में 2013 में नक्सलियों ने एक हमले में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मर्डर कर दी थी । हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के बस्तर से आने वाले एकमात्र विधायक भीमा मंडावी की मर्डर कर दी थी.

About News Room lko

Check Also

एसएचएम शिपकेयर ने ओएनजीसी के लिए भारत का पहला फास्ट क्रू बोट वेसल-सी स्टैलियन-I लॉन्च किया

मुंबई। भारत के जहाज निर्माण, समुद्री और अपतटीय क्षेत्र में एक अग्रणी शक्ति और दुनिया ...