Breaking News

‘यार्करमैन’ के नाम से प्रसिद्ध इस खिलाड़ी ने किया सन्यास लेने का ऐलान…

‘यार्करमैन’ के नाम से प्रसिद्ध लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने आखिरकार अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे शुक्रवार (26 जुलाई) को बांग्लादेश के विरूद्ध (Sri Lanka vs Bangladesh) मैच में उतरेंगे व यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इससे जहां इस मुकाबले की सम्मान बढ़ गई है। वहीं, श्रीलंका के कैप्टन दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) अलग तरह की चिंताओं से घिर गए हैं। उन्होंने मीडिया को मलिंगा के संन्यास की जानकारी दी व साथ ही अपना दर्द भी साझा किया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने मलिंगा के संन्यास व दुनिया कप के बाद अपने प्लान से जुड़े सवाल पर कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी समस्या विकेट-टेकिंग बॉलर की कमी हैहमें कुछ महीने के भीतर ही विकेट-टेकिंग गेंदबाजों की पहचान करनी होगी। हमें ऐसे गेंदबाजों की आवश्यकता है जो पारी की आरंभ में विकेट ले सकें। साथ ही, बीच के ओवरों में भी विकेट झटक सकें। ’ श्रीलंकाई कैप्टन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि भविष्य में हमारे पास लसिथ मलिंगा नहीं होंगे। इसलिए हम आने वाली सीरीज (Sri Lanka vs Bangladesh) में नयी प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें मौके देने की प्रयास करेंगे। लसिथ इस सीरीज का सिर्फ पहला मैच खेलेंगे। इसके बाद वे संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने मुझे यही बात बताई है। मुझे यह नहीं पता कि उनकी चयनकर्ताओं से क्या बात हुई है। ’ दिमुथ करुणारत्ने दुनिया कप के दौरान भी श्रीलंका की निर्बल बॉलिंग अटैक से परेशान दिखे थे। दुनिया कप में 35 वर्ष के लसिथ मलिंगा श्रीलंका के सबसे पास गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सात मैच में 13 विकेट लिए थे। श्रीलंका के दूसरे सबसे पास गेंदबाज इसुरु उदाना थे, जिन्होंने सात मैच में छह विकेट लिए थे।

करुणारत्ने ने इस बारे में कहा, ‘हमें अगले दुनिया कप को ध्यान में रखते हुए युवा गेंदबाजों को प्रोत्साहित करना होगा। हमारे पास इसके लिए प्लान है। अपने अजीब एक्शन के लिए लोकप्रिय लसिथ मलिंगा ने 30 टेस्ट, 225 वनडे व 73 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 101 व वनडे मैचों में 335 विकेट लिए हैं। टी20 मैचों में उनके नाम 97 विकेट दर्ज हैं। मलिंगा ने 2010 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वनडे में वे अपने देश के तीसरे सबसे पास गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (534) व चमिंडा वास (400) ही ले सके हैं।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...