Breaking News

पटरी दुकानदारों ने उठाई मांग

गोरखपुर । नगर पचांयत मुंन्ड़ेरा बाजार के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पास आतिक्रमण हटाने के दौरान उजाड़े गए पटरी दुकानदारो ने विधायक संगीता यादव से मिलकर फिर उसी जगह दुकान खोलने की मांग की। पटरी दुकानदारो की समस्यओं को सुनकर विधायक मौके पर पहुची और हालत देखकर कहा कि यह अतिक्रमण नही है। अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारो को उजाडना ठीक नही है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल

के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा तत्काल जितनी भी दुकाने उजाड़ी गयी हैं उन.लोगो को स्थापित कर देना चाहिए ।चार जुलाई को बैठक बुलायी गयी है जिसमे पटरी दुकानदारो को बसाने का निर्णय लिया जाएगा ।

रिपोर्टः रंजीत जयसवाल


About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...