Breaking News

कबाड़ व्यवसायी से लूट के बाद धारदार हथियार से हत्या

लखनऊ। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक कबाड़ व्यवसायी की लूट के दौरान धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कबाड व्यवसायी की हत्या में

पुलिस कबाड व्यवसायी की हत्या करने वालो की खोज में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिला के रामपुर मथुरा निवासी अब्दुल खालिद (55) पुत्र अब्दुल वासिफ बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रा पेट्रोल पंप के सामने बड़ी मार्केट में कबाड़ का होलसेल काम करते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे।

बदमाशों ने उनके गल्ले में रखे रुपये लूट लिए। विरोध करने पर धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना पुलिस को सुबह मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के मुंह पर कई जगह चोट के निशान थे। वहीं एक कान भी कटा हुआ था। इस संबंध में थाना प्रभारी बीकेटी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें :- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनेगी 600 किमी मानव श्रृंखला

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...