Breaking News

Constitution जलाने वालों पर दर्ज हो मुकदमा : फुले

लखनऊ। संविधान Constitution की प्रतियां जलाये जाने के मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने ऐसा करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो बहुजन समाज के लोग एक मंच पर आकर विरोध करेंगे। बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों ने संविधान की प्रतियां जला दी थीं।

Constitution की प्रतियां जलाने वालों

भाजपा सांसद ने कहा कि Constitution संविधान की प्रतियां जलाने वालों की अब तक गिरफ्तारी न होना कोई साजिश लगती है। उन्होंने कहा कि कोई कहता है संविधान बदल देंगे तो कोई कहता है कि आरक्षण को खत्म कर देंगे और अब संविधान का अपमान करने वालों वालों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। ऐसा लगता है कि किसी साजिश के तहत ऐसे लोगों को छूट दी जा रही है। संविधान व आरक्षण की रक्षा करना बहुजन समाज की जिम्मेदारी है, इसके लिये इस समाज के लोगों को आना होगा। हम इसके लिये संघर्ष कर रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर ऐसे लोगों को जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो बहुजन समाज के लोग एक मंच पर आकर इसका विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें :- Airo india show : पर भी राजनीति शुरू

 

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद बजट पारित करने के दौरान ...