Breaking News

अमिताभ बच्चन : वे बाबूजी के प्रशंसक और बाबूजी उनके…

सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतरत्न से सम्मानित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि एक कवि, एक लेखक, एक प्रबुद्ध मन और दयालु शख्स इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं।

अमिताभ बच्चन : उनकी भाषण कला व शब्दों का उपयोग शानदार

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “वह मेरे पिता और उनके कामों के प्रशंसक थे और ऐसे कई अवसर रहे, जब मैं दोनों की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा।” उन्होंने कहा कि उनके पिता वाजपेयी को तब से जानते थे, जब वह (वाजपेयी) छात्र थे। वह वाजपेयी की वाक शैली और सज्जनता से बेहद प्रभावित थे।

उन्होंने कहा, “उनकी भाषण कला बेजोड़ थीं और शब्दों का उपयोग शानदार था। वे उच्चारण की प्रतिभा से भरे हुए थे। शब्द की प्रस्तुति इसका अर्थ देने के लिए पर्याप्त थी.. किसी को भाषा को समझने की आवश्यकता नहीं थी, वह उनकी प्रतिभा थी। संसद के सदनों में दिए गए उनके कुछ सार्वजनिक भाषण इसकी गवाही हैं।”

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा की, “एक महान नेता, प्रख्यात कवि, अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व। बाबूजी के प्रशंसक और बाबूजी उनके।

– वरुण सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के ...