Breaking News

सौरभ को UP Government देगी 50 लाख का इनाम

लखनऊ। 18वें एशियाई गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सौरभ चौधरी को बधाई देते हुए UP Government की ओर से 50 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

रवि कुमार को UP Government की तरफ से..

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार सीएम ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में मेरठ के ही कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी रवि कुमार को भी हार्दिक बधाई दी है। साथ ही उन्होंने रवि कुमार को 20 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की है।

राजपत्रित अधिकारी के पद पर मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को आयु पूरी करने पर राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने रवि कुमार को भी राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ तथा रवि ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...