Breaking News

Bhadokhar : ATM से धोखाधड़ी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश

रायबरेली। प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय एटीएम के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।रविवार को Bhadokhar भदोखर पुलिस और जिले की स्वाट टीम ने देश भर में आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सात सरगनाओं को धर लिया। पकड़े गए ठगों के पास से ग्यारह हजार रुपये नकद, एक तमंचा, दो कारतूस, दो चार पहिया वाहन, बारह एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, पांच आधार कार्ड, तीन निर्वाचन कार्ड, पांच डीएल, नौ मोबाइल, सात पर्स, दो घड़ी बरामद हुए।

Bhadokhar : दो वाहनों में सवार आरोपी गिरफ्तार

एसपी कार्यालय स्थित स्थित किरण हाल में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भदोखर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने दरियापुर चौराहा पर प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे दो वाहनों में सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों में ओम प्रकाश जायसवाल पुत्र घनिराम, अलीमुद्दीन पुत्र रुलीमुद्दीन, साहिल खान पुत्र अब्दुल हई खान निवासी तिलौली सगरा सुन्दरगंज,साहवान खान पुत्र तजम्मुल हुसैन निवासी पूरे गुड़हा, अरवाज खां पुत्र मो.वसीर खां निवासी रानीगंज देवसा, इस्तेखार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी चकवन तोडा, अख्तर अली पुत्र तसौर अली निवासी काली जवाई पीवी कालेज शामिल हैं और ये सभी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले है।

इन सभी में ओम प्रकाश के ऊपर सबसे ज्यादा मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज है और ये मुम्बई में अलग-अलग थानो से आठ बार जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भदोखर थाना प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ला, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, एसआई धीरेन्द्र कुमार यादव, एसआई पंकज त्रिपाठी, एसआई महेश कुमार, आरक्षी अरविंद कुमार शर्मा, अम्बरीश पाठक, साविर अली, अनिल कुमार दीक्षित, वीरेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार, दुर्गेश कुमार सिंह, कौशल किशोर, पंकज सिंह, मनोज कुमार सिंह,अरुण कुमार रहे।एएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...