Breaking News

NHAI की लापरवाही से हो रही है दुर्घटनाएं

इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI द्वारा ग्राम मार्गदर्शन के लिए लगाए गए बोर्ड से मार्गदर्शन के बजाह राहगीर कई वर्षो से परेशान हो रहे है। गांव का नाम गलत लिखा होने के कारण राहगीर भ्रमित हो जा रहे हैं।

NHAI से सही नाम से बोर्ड लगाने की मांग

बता दें की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम मार्गदर्शन के लिए लगाए गए राहगीर बोर्ड पर ग्राम का नाम गलत लिखे होने से राहगीर आयदिन भटक जाते हैं और रात के समय गलत रास्तों पर चले जाने से राहजनी का शिकार हो जाते है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अगर इस पर कोई ध्यान नही दिया तो कभी भी किसी राहगीर के साथ रात के समय कोई बडा हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें – Bajrang Dal ने औघड़ आश्रम में राशन सामग्री वितरित की

ग्राम बीलमपुर मार्ग से गुजरने बाले राहगीरों तथा इस रास्ते पर पड़ने वाले ग्रामो के ग्रामवासियो ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से बिमलपुर का बोर्ड हटाकर बीलमपुर के नाम से बोर्ड लगाये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट- अनीस अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...