Breaking News

गाल के गड्ढो से घट रही चेहरे की सुन्दरता,ऐसे पाये छुटकारा…

गाल के गड्ढे आपको भी परेशान करते हैं, यानि आपके लुक को ख़राब कर देते होंगे, इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के तरीका भी करते होंगे देखा गया है कि महिलाऐं गाल में बने गड्ढे  निशान की वजह से अपनी खूबसूरती खोने लगती हैं इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीका लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने चहरे के इन गड्ढों को दूर कर सुंदरता की चाहत को पूरा कर सकें अगर आपको भी हैं तो जानिए इन तरीकों के बारे मेंनींबू  शहद
नींबू  शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं| इससे स्कीन नर्म होगी  सभी प्रकार के दाग-धब्बे अच्छा होंगे

हल्‍दी
हल्दी का प्रयोग हल्दी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन के लिए बहुत असरदाय‍क होते हैं  अगर इसका सेवन किया जाए तो बहुत फायदा होगा अगर किसी के चेहरे पर गड्ढे हो  दाग धब्बे हो तो अगर हल्दी को सरसों के ऑयल में पकाकर चेहरे पर लगाया जाये तो बहुत लाभ होगा

बेसन
चेहरे पर बने गड्ढों को भरने के लिए बेसन बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है हालांकि इस घरेलू तरीका आपको बहुत ज्यादा लंबे समय तक करना पड़ता है इसके लिए दूध, बेसन नींबू का रस लेकर इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लीजिए,  इस तैयार पेस्ट को अपने चहरे पर लगाएं इसे आधा घंटे तक सूखने दें  पेस्ट के सूखने तक मूंह ना चलाएं फिर आधा घंटे बाद घंटे पानी से धो लें

चंदन  गुलाब जल
चंदन के पाउडर को गुलाबजल से मिलाकर एक मुलायम सा पेस्‍ट तैयार कर लें पेस्‍ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं  लगाने के बाद इसे चेहरे पर रातभर ऐसे लगा हुआ छोड़ दें फिर प्रातः काल चेहरे को ठंडे पानी से धो लें सप्ताह में एक दिन छोड़ के एक दिन इस पेस्‍ट को लगाएं, इफेक्‍ट आपको खुद ब खुद दिखने लगेगा

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...