Breaking News

पुराने टीवी को ऐसे बनाए स्मार्ट टीवी, बस ट्राय करे यह उपाय

Smart TV का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ गया है ज़्यादातर लोगों के घर में स्मार्ट TV है, मगर कुछ लोग मंहगी मूल्य की वजह से इसे नहीं खरीद पाते हैं कई लोगों के पास LED TV भी है, मगर वह स्मार्ट नहीं है, जिससे कि उसमें ऐप्स डाउनलोड करके टीवी शो या वेब सीरीज़ देखी जाए तो अगर आप भी अपने घर के पुराने टीवी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह स्मार्ट नहीं है तो उसे बाहर निकालने का वक्त आ गया है ऐसा इसलिए कि आपका टीवी अब स्मार्ट टीवी बन सकता तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने पुराने TV को स्मार्ट बना सकते हैं

ध्यान रखने वाली बात
इसके लिए आपके पुराने टीवी में HDMI पोर्ट  USB पोर्ट होना महत्वपूर्ण है
ये दोनों पोर्ट आपके टीवी में उपस्थित हैं तो अब आप अपने टीवी को एक SMART LED टीवी बना सकते हैं

Chromecast 3 से पुराना TV बनेगा Smart TV
गूगल क्रोमकास्ट 3 एक ऐसा डिवाइस है, जो 800 से ज्यादा ऐप्स को सपॉर्ट करता है इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे ढेरों पॉपूलर ऐप्स शामिल हैं आप इसे 3,499 रुपये की मूल्यमें खरीद सकते हैं आपकी पुरानी TV को को स्मार्ट टीवी बनाने वाला यह डिवाइस आपको फुल HD+ एक्सपीरियंस भी देगा
आप इस गूगल क्रोमकास्ट को अपने आईफोन, आईपैड, ऐंड्रॉयड फोन, लैपटॉप के अतिरिक्त गूगल असिस्टेंट के वॉइस कमांड से भी कंट्रोल कर सकते हैं

कैसे कनेक्ट करें Chromecast 3
इस डिवाइस को टीवी से सरलता से कनेक्ट किया जा सकता है आइए जानते हैं पूरा तरीका

>>>सबसे पहले क्रोमकास्ट को टीवी में दिए गए HDMI पोर्ट में प्लग कर  क्षमता सोर्स के कनेक्ट कर दें

>>>इसके बाद आपको Wifi नेटवर्क पर इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट से पेयर(Pair) करना है

>>>अब आपने जिस डिवाइस से क्रोमकास्ट को पेयर किया है उसपर गूगल होम ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें क्रोमकास्ट का सेटअप होने के बाद आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट के कॉन्टेंट को टीवी पर कास्ट कर सकेंगे, यानी कि देख सकेंगे

About News Room lko

Check Also

जीईएम पर चालू वित्त वर्ष में अभी तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये के पार, सरकार ने दी जानकारी

देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अधिक खरीद गतिविधियों से चालू वित्त वर्ष में ...