Breaking News

वाइटहेड को फोड़ने व दबाने से आपकी स्किन को हो सकता है यह नुकसान

देखा जाता है चेहरे पर अक्सर सफेद दाने निकल आते हैं जिन्हें वाइटहेड (whitehead) भी बोला जाता है ये दाने आपका लुक बेकार करते हैं इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि ये सफ़ेद दाने क्यों निकलते हैं  इसे फोड़ने से आपको क्या नुकसान होने कि सम्भावना है इसके बारे में एक्सपर्ट्स ने भी राय दी है वो कहते हैं, जिस ढंग से तेल ग्लैंड्स से बहुत अधिक तेल निकलना, कुछ कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स, गंदगी, बैक्टीरिया  डेड सेल्स पिंपल्स  ब्लैकहेड का कारण बनते हैं, उसी ढंग से ये वाइटहेड का कारण भी बन जाते हैं

क्या वाइटहेड को फोड़ना या दबाना अच्छा है?
जब आप वाइटहेड को फोड़ते हैं तो इसके अंदर भरा ऑयल, बैक्टीरिया  अन्य अवशेष पदार्थ आसपास की स्कीन पर फैल जाते हैं,  ये इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं इसे दबाने से बैक्टीरिया  तेल स्किन के पोर में  अंदर तक जा सकता है जिससे वाइटहेड  बड़ा होने कि सम्भावना है इसके अतिरिक्त इसकी संख्या बढ़ भी सकती है इसे फोड़ने से ये दाग भी छोड़ देता है

वाइटहेड्स से कैसे बचें?
वाइटहेड्स से बचने के लिए चेहरे को साफ रखना सबसे ज़रूरी है हेयर फॉलिकल के पोर को क्लॉग्ड होने से बचाने के लिए दिन में दो बार एक्सफॉलिएटिंग क्लींजर का प्रयोग करेंइससे डेड सेल्स  पोर साफ होंगे ऐसे क्लींजर लें जिनमें सेलासाइलिक एसिड (salicylic acid )  ग्लाइकॉलिक एसिड हों इस तरह के क्लेंजर से वाइटहेड की समस्या दूर होने में मदद मिलती है

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...