Breaking News

मौसम विभाग ने ओडिशा में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की दी चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण मानसून फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने ओडिशा में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यही नहीं दक्षिण बंगाल में अगले 48 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. इस अवधि में कोलकाता में मध्यम से तेज गति की जबकि दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में अगले छह दिन लगातार बारिश की आसार है.

 

वहीं केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र  गुजरात में राहत एवं बचाव का कार्य जारी रहने के बीच मरने वालों की संख्या 200 हो गई है. अधिकारियों ने बताया 12 लाख से ज्यादा लोग अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. कर्नाटक में 70 जिलों की 80 तहसीले बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रदेश सरकार ने मरने वालों की संख्या 48 तक पहुंच गई है जबकि 12 लोग अभी भी लापता हैं. महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है  4.48 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है. प्रदेश में 761 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.

केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार को 76 हो गई. राज्‍य में करीब 2.87 लाख लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है. अधिकारियों ने बताया कि मालापुरम में 50 लोग अभी भी लापता हैं. गुजरात के कच्छ जिले में सड़क पर फंसे 125 लोगों को वायुसेना ने बचा लिया है. बाढ़ प्रभावित राज्यों में सतर्कता बरती जा रही है. अधिकतर नदियां उफन रही हैं जलाशय खतरे के निशान के पार हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले के तीन गांवों में सोमवार को मौसम काल बनकर बरसा. यहां बादल फटने, आकाशीय बिजली गिरने  भूस्खलन की वजह से छह लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए.

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...