Breaking News

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 157 अंक से लुढका

 शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 157 अंक लुढ़क कर 37,424.62 पर आ गया. निफ्टी में 47 प्वाइंट का नुकसान दर्ज किया गया. इसने 11,062.85 का निचला स्तर छुआ.

मार्केट की गिरावट के उल्टा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 9% उछाल आया. कंपनी ने सोमवार को एजीएम में कई बड़े ऐलान किए थे. सऊदी अरामको रिलायंस केरिफाइनरी-केमिकल बिजनेस में 20% शेयर 1.06 लाख करोड़ रुपए में खरीदेगी. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह जानकारी दी.

 

सेंसेक्स के 30 में से 22  निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में नुकसान देखा गया. भारती एयरटेल का शेयर 4.7% लुढ़क गया. एनटीपीसी में 3.7% गिरावट आ गई. ब्रिटानिया का शेयर 3.5% नीचे आ गया.

दूसरी ओर बीपीसीएल के शेयर में 2.4% तेजी दर्ज की गई. ओएनजीसी में 1.7% उछाल आया. जी एंटरटेनमेंट  इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 1.6-1.6% बढ़त देखी गई.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...