Breaking News

Bullet चलाने वाले लोग हो जाए सावधान, पुलिस इस चीज़ के लिये काट सकती है चालान

अगर आपके पास भी Royal Enfield की Bullet है  आपने भी इसमें तेज आवाज वाला साइलेंसर (एग्जॉस्ट) लगा रखा है, तो समझ लीजिए आप दिल्ली पुलिस के रेडार में है ध्वनी प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अहम पहल प्रारम्भ की है, जिसमें उन बाइकों के चालान काटे जा रहे हैं, जिनमें लोगों ने कंपनी के बाहर से एग्जॉस्ट लगाए हैं दिल्ली पुलिस ने इस मुहिम के तहत 500 से ज्यादा Royal Enfield बाइक पकड़ी हैं, जिनमें तेज आवाज वाले एग्जॉस्ट लगें हैं, जो कि नॉइस पॉल्यूशन (ध्वनी प्रदूषण) फैला रहे हैं

 

फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो
Royal Soldier द्वारा Youtube पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, एक पुलिसकर्मी कानून तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाता दिख रहा है  इललीगल एग्जॉस्ट लगाने वाले के चालान काट रहा है साथ ही पुलिस मौके पर ही एग्जॉस्ट भी हटा रही है, ताकि बाइक के मालिक दोबारा उसका प्रयोग न कर सके बाइकों के साइलेंसर हटाने के वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रहे हैं वीडियो में पुलिस ने एक Royal Enfield बाइक को पकड़ा है, जिसका मौके पर ही एग्जॉस्ट निकाल दिया गया है  पुलिस ने इसकी मार्किंग भी की है, ताकि रिकॉर्ड रखा जा सके इसके अतिरिक्त पुलिस वालों ने उन गाड़ियों को भी पकड़ा जिनमें बाहर से तेज आवाज करने वाले हॉर्न  प्रेशर हॉर्न लगे थे बेहद तेज आवाद वाले हॉर्न नॉइस लेवल तय लीमिट को तोड़ने वाले हॉर्न इंडिया में इललीगल हैं  जिन गाड़ियों में इनका प्रयोग हो रहा है, उनके विरूद्ध ध्वनी प्रदूषण फैलाने को लेकर केस दर्ज होने कि सम्भावनाहै

जानिए मध्यप्रदेश  महाराष्ट्र में क्या हुआ था
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पुलिस ने Royal Enfield पर घूमने वाले राइडर्स को पकड़ा हो इससे पहले अन्य राज्यों की पुलिस ने भी Royal Enfield मोटराइकिल के विरूद्ध ऐसी ही पहल तलाई थी महाराष्ट्र में पुलिसवालों ने तो साइलेंसर को काटने के लिए एक स्पेशल डिवाइज का प्रयोग किया था जब कि मध्य प्रदेश में तेज आवाज करने वाले साइलेंसरों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस रोड रोलर का यूज किया था ऐसे में दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर यही रहेगा कि वो उसी एग्जॉस्ट (साइलेंसर) का प्रयोग करें, जो कि बाइक में उन्हें कंपनी से फिट होकर मिलता है

About News Room lko

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...